About Me

Just another human being. Trying to understand molecules of life. Lilbit curious, lilbit adventurous, lilbit rebel, nature lover. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct. Sometimes feel like to read and travel. Profession revolves around academics, science communication, media culture and education technology. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Wednesday, April 10, 2019

Registrar Office, Video, After Violence, H#16, Type-3 (10.4.2019)

Violence, H#16, Type-3, Video, (Registrar Office) 10.4.2019 

Registrar: बोल दिया फर्स्ट ऐड के लिए 

Vijay Dangi: कितनी देर में हो जायेगी, एक घंटे से वेट कर रही हूँ मैं?

मुझे तो अभी सुचना मिली है 

अभी तो मैं आपके पास आके खड़ी हुयी हूँ 

सारी की सारी सिक्योरिटी आपकी वहाँ खड़ी हुयी है, जो की वेट कर रही थी की विजय दांगी मर जाए 

Some voice  in the background अशोक जी 

Vijay Dangi: ये झूठी फाइल्स जरूरी हैं या लाइफ जरूरी है?

Registrar: जो करेगा फर्स्ट ऐड वही करेगा ना, बोल दिया फर्स्ट ऐड के लिए  

(He is a registrar of a university, what to say about other employees?)

Vijay Dangi: आप बोल कैसे रहे हैं, इस कंडीशन में एक फैकल्टी से?

VC Sir, हैं यहाँ पे, या VC Sir के पास इनफार्मेशन नहीं है जो हुआ है यूनिवर्सिटी में? 

Registrar: बुलाना फर्स्ट ऐड के लिए जल्दी बुलाना 

Vijay Dangi: Sir, VC Sir, कहाँ हैं?

Registrar: Out of station हैं 

Vijay Dangi: Out of station कहाँ पे?

Registrar: शायद। ......... ?

Vijay Dangi: इन्फॉर्म किया गया है सर को यहाँ क्या हुआ है?

Registrar: फर्स्ट ऐड के लिए 

Security Person: मेडिकल से बुला लूँ या यहाँ से 

Vijay Dangi: नाक की   हड्डी टूटी है, यहाँ के मेडिकल ऑफिसर से कुछ नहीं होना 

Registrar: तो कोई सिक्योरिटी वाला है मेडिकल में ले जाओ 

Vijay Dangi: सारी की सारी सिक्योरिटी उस घर के बहार खड़ी तमाशा देख रही है 

Registrar: लेडीज़ को, एक दो लेडीज़ को बुला लेंगे 

Vijay Dangi: सारी की सारी लेडीज़ वहीं पे खड़ी हैं 16 नंबर के बहार 

मतलब, ये सारा का सारा ऑथॉरिटीज़ की knowledge में हो रहा है, की पूरी सिक्योरिटी वहाँ तमाशा देख रही थी? 

Registrar: एक बार ये मेडिकल में ले जाना है 

Someone voice: एक बार चाबी दियो गाड़ी की, हटा दे उस गाड़ी ने 

Vijay Dangi: मैं हटा दूंगी आप पहले तमीज़ से बात करें, आप वहीँ थे अभी तक एक घंटे तक 

Baljit, MDU Security: हाँ हाँ वहीँ था मैं और के 

Vijay Dangi: क्या कर रहे थे, आपकी ड्यूटी नहीं थी फर्स्ट ऐड करवाने की, की मुझे यहाँ रजिस्ट्रार तक खुद ड्राइव करके आना पड़ा?

Baljit, MDU Security: डॉक्टर बुलाया था वहाँ पे डॉक्टर को बुला रहे थे 

Vijay Dangi: क्या बुला रहे थे?  मुझे इतनी देर से ..

Baljit, MDU Security: वो डॉक्टर बोला, मैं अभी आ रहा हूँ, अभी मैं ऑपरेशन कर रहा हूँ 

Vijay Dangi: ऑपरेशन? कितनी दूर था मेडिकल वहां से?

Baljit, MDU Security: मुझे इस चीज़ का तो पता नहीं, हमने तो कंप्लेंट कर दी थी 

Security Woman, MDU: आ जाओ मम करवाके लाते हैं 

Vijay Dangi: आप वहीँ से आये हैं ना, 16 नंबर से?

Security Woman, MDU: हाँ जी मम 

Vijay Dangi: मैं कह रही थी मुझे कोई लेके जा सकता है, कोई लेके नहीं आया 

Security Woman, MDU: मैडम बोला था हमने बोला था 

Another Security Woman, MDU: हमें गाड़ी चलानी नहीं आती 

Vijay Dangi: वहाँ पे 3-3 गाड़ियाँ खड़ी थी 

Security Women, MDU: तो चल रहे हैं ना मम, हम साथ चल रहें हैं 

Vijay Dangi: वहाँ पे इतनी सारी गाड़ियाँ खड़ी थी 

Security Women, MDU: मेरेको गाडी नहीं आती 

चलो चलो अब चलो आप 

चलो मैडम आप चलो आराम से 

No comments: